जिला पंचायत सभापति ललिता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता

गुरुर। ग्राम भानपुरी में आयोजित बाल क्रीडा प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत की सभापति ललिता पीमन साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति ने उद्बोधन के माध्यम से ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद के साथ बधाई प्रेषित किया।

साथ ही प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन करते हुये भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति के साथ कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में एन के मंडावी प्राचार्य शा उ मा विद्यालय भानपुरी रहें।

विशेष अतिथि के रूप में ग्रामीण सचिव जीवन लाल साहू, ग्राम पटेल मौजी राम श्रवण, सोसायटी अध्यक्ष पुनाराम साहू, कंवल साहू, मोहन लाल साहू, छगन साहू सहित संकुल के सभी स्कूलों के शिक्षकगण, प्रतिभागी गण, व भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।