A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

स्काउट गाइड सह कार्यशाला की बैठक हुई संपन्न

बालोद। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड स्तर पर बुधवार को स्काउट गाइड की कार्यशाला सह बैठक का आयोजन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी लोहारा में किया गया,

जिसमें दल पंजीयन , दलसंचालक ,वारंट ,चार्ट ,यूआईडी,आगामी राज्य पुरस्कार फॉर्म एवं जिला संघ के निर्देशानुसार विकासखंड तदर्थ समिति का गठन किया गया। अन्य गतिविधियों पर चर्चा के साथ ही बेसिक प्रशिक्षण लेने के लिए प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने प्रभारी को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वयं प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को प्रशिक्षित करने के साथ उनके जीवन का लक्ष्य बनाने निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा की जीवन में स्काउटिंग से अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा सकता है। अपने प्राथमिक शिक्षा अंतर्गत स्काउटिंग से जुड़ने की बात कही।इस बैठक में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्वन साहू, जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रेमलता चंद्राकर जिला कोषाध्यक्ष मिलन सिन्हा, सचिव भोलाराम साहू , संयुक्त सचिव नोम साहू एवं विकासखंड डौंडीलोहारा के रोवर, रेंजर रीडर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन, कब मास्टर फ्लॉक लीडर एवम प्रभारी शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए।
उक्त जानकारी मास्टर छगन बंसोर ने दी ।

You cannot copy content of this page