A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

साइबर अपराध तकनीकी युग का नकारात्मक पक्ष -डॉ अंजना ठाकुरनवा बिहान साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन।

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संस्था की प्राचार्य डा अंजना ठाकुर के नेतृत्व में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिलाधीश जिला राजनांदगांव श्री मारकंडे जी, डीएसपी जिला राजनांदगांव श्री अजित आग्रे जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरुवात में संस्था के प्राचार्य द्वारा उपस्थिति अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही अपने उद्बोधन मे उन्होंने कहा की आज के इस तकनीकी युग मे साइबर क्राइम से ज्यादा से ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे है केवल जन जागरूकता से ही लोगो को इससे बचाया जा सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम हेतु संस्था का चयन करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसपी श्री अजित आगरे द्वारा साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधो के बारे में बताया गया की किस प्रकार साइबर अपराध बढ़ते जा रहा है। अनजान व्यक्ति को ओ टी पी भेजने से फ्रॉड, सायबर बुलिंग डीफ फेक, फ़ोटो मॉर्फिक इत्यादि साइबर अपराधो से बचने के लिए उपस्थित विद्यार्थियो को जागरूक किये। इसके पश्चात मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिलाधीश जिला राजनांदगांव श्री मारकंडे द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित साइबर जागरूकता अभियान नवा बिहान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही साथ ऑनलाइन कार्यो में सावधानी बरतने को जागरूक किया गया। लालच लोभ के कारण अनजान व्यक्तियों के संपर्क से बचने को जागरूक किया गया। *कार्यक्रम के अंत महाविद्यालय के सायबर वार्रियर्स क्लब के साइबर वार्रियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति करुणा रावटे व आभार व्यक्त रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डा. अनिता महिश्वर, डा शैलेंद्र सिंह, प्रो हीरेंद्र बहादुर ठाकुर, डा अजय शर्मा, प्रतिक जैन, श्री अतुल शुक्ला, स्वयंसेवक दीपक, विनोद स्वयंसेविका छाया कांक्षी वीणा के साथ साथ लगभग 250 से अधिक विद्यार्थी एवं रासेयो स्वयंसेवी शामिल हुए।

You cannot copy content of this page