बालोद। गुण्डरदेही ब्लॉक के गोड़ेला मिडिल स्कूल की शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी नाम के अनुरूप बच्चों की छिपी प्रतिभा निखारने में लगी हुई है। विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के जरिए बच्चों को शिक्षित करती हैं। जिसके चलते उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्हें मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार भी मिल चुका है। तो वर्तमानमें वह टीबी मुक्त भारत अभियान में भी काम कर रही है ।स्वयं नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भी उन्होंने भरा है और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रही है। हाल ही में रक्षाबंधन के पूर्व सैकड़ो राखी सैनिकों को भेजने की पहल भी की है। यह पहल कई साल से जारी है।
ज्ञानदीप पुरस्कार के अलावा उन्हें पिछले साल एनटीसीएफ से शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सहित गौरव सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। स्कूल में साबुन बैंक की स्थापना से स्वच्छता को बढ़ावा देने का प्रयास भी करती हैं। उनके लिए बकायदा यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है। जिसमें वह स्कूल की गतिविधियों को अपलोड करती हैं। वे एक कवियत्री और लेखिका के तौर पर भी अपनी अलग पहचान बना चुकी है। प्रतिभा सुमन किताब उनकी प्रकाशित हुई है। सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी अग्रणी है। मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभा चुकी है। तो प्रश्न पत्र निर्माण में भी उनकी सहभागिता है।कोरोना काल में भी बच्चों को सिखाने की चुनौती का सामना करते हुए उन्होंने अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम में बेहतर सहभागिता निभाई है । उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत संभाग स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विकासखंड में नोडल के रूप में भी काम करते हुए अपने संकुल के अतिरिक्त ब्लॉक के अन्य संकुलों, अंतर संकुल व विकासखण्ड स्तरीय “अंगना म शिक्षा” का आयोजन कर 3 से 6 वर्ष के बच्चों के माताओं का उन्मुखीकरण करने हेतु विशेष प्रयास किए। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित करते हैं। माता अभिभावकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बच्चों को घर पर ही उपलब्ध सामग्री से पढ़ाई के किए प्रेरित की। पढई तुहर दुआर में सहभागिता देते हुए आपने ऑनलाइन क्लास भी ली। कोरोना संक्रमण की वजह से सत्र 2020-21 के आरंभ से ही वेबेक्स के माध्यम से बच्चों का ऑनलाइन क्लास जारी रखा। बच्चों को कबाड़ से जुगाड़, शिक्षण सहायक सामग्री से अध्यापन कार्य कराया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिससे बच्चों की रुचि बनी रहे।
ये हैंअन्य प्रेरणादायक गतिविधियां: –
उनके द्वारा मिडिल स्कूल गोड़ेला में प्रतिवर्ष 26 जनवरी के दिन स्कूल के भूतपूर्व विद्यार्थियों और गांव में निवासरत कोई भी विद्यार्थी जो किसी भी सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में कुछ भी उपलब्धि प्राप्त करते है, उसे उनके व्यक्तिगत सलाह और प्रयास से विगत पांच वर्षों से “ग्राम गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाता है। उनके अथक प्रयास से विज्ञान विषय हेतु जनसहयोग प्राप्त कर शाला में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण किया गया। शाला में हेल्प डेस्क बनाया गया एवं कक्षाकक्ष के बाहर एक ब्लैकबोर्ड बनाया गया। जिसमें बच्चे अपने मन से कुछ लिख कर अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त कर सकते हैं। राज्य स्तरीय किलोल पत्रिका में स्वरचित कविता का प्रकाशन, जिला स्तरीय नवाचार पुस्तिका में नवाचार का प्रकाशन, राज्य स्तरीय मासिक पत्रिका में नवाचार को स्थान व सफलता की कहानी प्रकाशित हुई। समय समय पर जरुरत मंद व्यक्तियों को रक्तदान भी किया गया। अपने बच्चों को चाक-किट में भी सहभागिता, राष्ट्रीय स्तर की चाक किट एप में शैक्षणिक विडियो को स्थान, जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड में सहभागिता, पढई तुहर दुआर सम्मान, इस्पायरिंग वूमेन अवार्ड, छत्तीसगढ़ शिक्षक सम्मान, अक्षय अलंकरण अवार्ड, एडुडर एप से सम्मान, राष्ट्रीय रत्न प्रतिभा सम्मान, कैलाश सत्यार्थी सम्मान, नारी शक्ति प्रतिभा सम्मान, विश्व बंधुत्व सम्मान प्राप्त हुए हैं। साहित्य के क्षेत्र में साहित्य सृजक सम्मान, साहित्य श्री सम्मान, उनकी कविताओं का प्रकाशन पुस्तकों में भी किया गया।