विभिन्न विषय विशेषज्ञों के मध्य पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न
डौंडी लोहारा। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के शारीरिक-मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में संकुल स्तर पर स्कूल में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय और पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने, बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा और संस्कार देने के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षक-पालक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में प्रबंधन समिति के साथ – साथ पालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पालकों ने अपनी समस्या और सुझाव शिक्षकों को बताया। संकुल डौंडी लोहारा अंतर्गत संकुल स्तरीय पालक- शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय डौंडी लोहारा के प्रांगण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही साथ राजगीत के साथ प्रारंभ हुई। बैठक का संचालन एनुका शार्वा व्याख्याता के द्वारा किया गया। शासन के निर्देशानुसार मुख्य रुप से 12 बिन्दुओं पर पालकों से चर्चा व संवाद किया गया। चर्चा की शुरुआत विषय विशेषज्ञ के रूप मे सेवा निवृत्त व्याख्याता एन के पाटिल द्वारा शाला प्रबंधन समिति के अधिकार कर्तव्य / श्रेष्ट पाल्कत्व के गुण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई | उप पुलिस अधीक्षक बालोद नवनीत कौर ने IPC की धारा में संशोधन कर महिलाओं के लिए जो नए कानून जोड़े गए हैं और बढ़ते साइबर क्राइम ठगी जैसे अपराध से किस प्रकार सावधानी रखा जाए इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए पालकों के विभिन्न प्रश्नों के जवाब देते हुए विस्तार से जानकारी प्रदान की गई | एएसआई महिला सेल सीता गोस्वामी ने साइबर क्राइम यौन उत्पीड़न पास्को एक्ट घरेलू हिंसा की झूठी शिकायत सखी सेंटर विवाह जैसे संस्था का क्षरण होना इन सब में व्यक्ति की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करना आदि की जानकारी देते हुए पालकों के साथ बच्चों को जागरूक करने जानकारी प्रदान की गई| इसी तारतम्य में एसडीएम (रा.) शिवनाथ बघेल द्वारा पालकों को संबोंधित करते हुए आपदा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा करते हुए बचाव एवम प्रबन्ध पर चर्चा कर जागरुक रहने की बात कही एवम बच्चों की शिक्षा दीक्षा में पालको, माता पिता की महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई | विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा द्वारा विद्यालय आय, जाति, निवासप्रमाण पत्र , न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं / छात्रवृत्ति विभागीय योजनाओं की विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्रदान की गई | प्राचार्य डी आर देवहरे ने छात्र दिनचर्या व बच्चे ने आज क्या सिखा किस प्राकर की शिक्षा अध्ययन किया की जानकारी लेना व उनके द्वारा गृह कार्य करानें के साथ घर में अध्यापन के महत्व को बताया गया | प्राचार्य एल के ठाकुर द्वारा बच्चा बोलेगा बेझिझक, परीक्षा में चर्चा, बच्चे की अकादमिक प्रगति आदि पर चर्चा की गई | स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य प्रशिक्षण विस्तार अधिकारी एस एल गन्धर्व ने शिक्षा के लिए स्वास्थ्य की महत्व को बताते हुए स्वास्थ्य परीक्षण एवम पोषण की जानकरी के साथ प्रातः जागरण से रात सोने तक की दिनचर्या में हमारे शरीर को कैसे स्वस्थ रखे हाँथ धोना, शरीर में ब्लड हिमोग्लोबिन टीका भोजन खान – पान संतुलन सुगर बीपी ब्लड ग्रुप सिकल सेल आदि के बारे में विस्तार से जानकरी देते हुए शरीर को उत्तम देखभाल के जानकारी प्रदान किये | सेवा निवृत्त व्याख्याता एन आर गंगबोइर द्वारा पालकों को शाला मोनिटरिंग व्यवस्था व आवश्यकता पर बात की । प्र.प्रधानपाठक जितेन्द्र देशमुख द्वारा पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित तथा बस्ता रहित शनिवार की महत्वता व शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य में लगातार प्रयास वर्तमान शिक्षा व्यवस्था और समस्या समाधान पर चर्चा करते हुए उनके व्यवस्था पर पालकों को अवगत कराया गया तथा | शिक्षक खिलेश्वर गंजीर ने विभिन्न डिजिटल प्लेटफोर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों को अवगत करते हुए दीक्षा एप डिजिटल लाइब्रेरी पर किस प्रकार से घर में बच्चों के लिए उपयोग कर सकते है की जानकारी प्रदान की गई। शिक्षक बिसंभर बघमरिया द्वारा विज्ञान के जादुई कला एवं उपयोग की जानकारी हाँथ सफाई कर अचम्भित करते हुए विशेषता को बताया तथा जादुई पिटारा ई–जादुई पिटारा से अध्ययन अध्यापन जकर उनके उपयोग को बताया गया। स्काउटर व शिक्षक छगन बंसोर ने स्काउटिंग गतिविधि की महत्व विद्यार्थी जीवन के साथ सभी वर्ग समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है एवम बच्चों को स्काउट गाइड में शामिल कर सर्वांगीन विकास कैसे संभव हो सकता की जानकारी देते हुए स्काउट गाइड प्रमाणपत्र के उपयोग महत्व को बताया |
शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों पर हुई चर्चा –
इस मेगा बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण की जानकारी, जाति/आय/ निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति और विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा की। विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए विभाग के अलग-अलग योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। बच्चों की पढ़ाई में होने वाली समस्याओं पर चर्चा कर पलकों के सहयोग और राय से समाधान पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने कहा कि, हम आपस में मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए योजना बनाएंगे। विषय विशेषज्ञों की टीम के रूप में सेवा निवृत्त व्याख्याता एन के पाटिल ( शाला प्रबंधन समिति के अधिकार कर्तव्य / श्रेष्ट पाल्कत्व के गुण), उप पुलिस अधीक्षक बालोद नवनीत कौर, एएसआई महिला सेल सीता गोस्वामी, एसडीएम (रा.) शिवनाथ बघेल जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा, प्राचार्य डी आर देवहरे (छात्र दिनचर्या), प्राचार्य एल के ठाकुर द्वारा (बच्चा बोलेगा बेझिझक, परीक्षा में चर्चा, बच्चे की अकादमिक प्रगति), स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य प्रशिक्षण विस्तार अधिकारी एस एल गन्धर्व, सेवा निवृत्त व्याख्याता एन आर गंगबोइर, प्र.प्रधानपाठक जितेन्द्र देशमुख (अध्ययन अध्यापन), शिक्षक खिलेश्वर गंजीर (विभिन्न डिजिटल प्लेटफोर्म), शिक्षक छगन बंसोर (स्काउटिंग गतिविधि), शिक्षक बिसंभर बघमरिया (जादुई पिटारा) के द्वारा पृथक पृथक विषय पर चर्चा की गई |
आज के मेगा बैठक में उपस्थित पालकों अतिथियों का आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक नरेन्द्र साहू ने की | इस पालक शिक्षक मेगा बैठक को सफल बनाने में संकुल अंन्तर्गत प्रधानपाठक, संस्था प्रमुखों व शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा |