बालोद ब्रेकिंग: लापरवाही का नतीजा, तेज रफ्तार से बाइक में जा रहा था ग्रामीण, सड़क से दूर पत्थरों पर गिरा, सिर फटने से मौत, हेलमेट भी नहीं पहना था
बालोद। लोहारा से दल्ली राजहरा मार्ग पर कॉलेज के पास मंगलवार को सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच एक सड़क हादसे में 48 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई ।जो लोहारा से अपने ग्राम सहगांव जा रहा था। मृतका का नाम डोमन पिस्दा बताया जा रहा है । पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है वहीं मृतक के परिजन भी आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक बोरवेल गाड़ी में काम करने जाता था । कुछ काम से लोहारा गया था और अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच वह तेज रफ्तार में था और मुख्य मार्ग से गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गड्ढे में पड़े पत्थरों के बीच जा गिरा। सिर फटने से मौके पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीण बाइक चलाते समय हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था।
एक तरफ जहां जिला प्रशासन लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक कर रही है वहीं पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहें है जो चिंता का विषय है। सड़क पर चलते कब क्या कैसी घटना हो जाए कोई ठिकाना नहीं है। इसलिए शासन प्रशासन लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की सलाह देता रहा है ।लेकिन जरा सी चूक के चलते लोग काल के गाल में समा जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस घटना में देखने को मिला। सिर फटने से खून काफी बह गया और हेड इंजूरी से मौके पर ही मौत हो गई।
देखिए आज का ई प्रिंट