स्वयंसेवी विनोद कुमार टेम्बुरकर ने किया 10वां अमूल्य रक्तदान

राजनांदगांव ।शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर ने भीषण गर्मी में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए जानकारी मिलते ही 20 कि.मी. दूर ग्राम मलाइडबरी से चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय, पेण्ड्री, राजनांदगांव (छ.ग.) में भर्ती मरीज गीता बाई ग्राम ढाबा रक्त की कमी के मरीज को उन्होंने रक्त केंद्र पहुंचकर अपना 10वां अमूल्य रक्तदान किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा लगातार जरूरतमन्दों के लिए रक्तदान किये जा रहे हैं और साथ ही साथ अन्य विद्यार्थियों और अन्य लोगो युवाओं में रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक भी किया जा रहा है।
रक्तदान कर स्वयंसेवक विनोद ने सन्देश दिया कि रक्तदान करने से अनेको फायदे रक्तदाता को होते है। कोई भी बीमारी जल्दी से नही होती है। रक्त का प्रसार बहुत अच्छे से बना होता है। साथ ही हमे प्रत्येक 3 माह बाद रक्तदान
करना चाहिए। अभी वर्तमान समय में गर्मी के चलते और आये दिन हो रहे है दुर्घटनाओं के चलते रक्त की लगातर मांग हो रहा है रक्त बैंको में भी रक्त की कमी ही रहे है। निवेदन है जो भी व्यक्ति स्वस्थ है रक्तदान जरूर करें। रक्तदान के अलावा स्वयंसेवक द्वारा साथ ही रासेयो इकाई द्वारा गर्मियों में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी इत्यादि व्यवस्था भी किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page