तीन दिवसीय ऑफलाईन निःशुल्क योग शिविर दल्लीराजहरा में 16 मई से

बालोद। पतंजलि नियमित ऑनलाइन योग समिति जिला बालोद के तत्वाधान मे तीन दिवसीय ऑफलाइन योग शिविर का आयोजन 16 से 18 मई समय प्रातः 6 से 7:30 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर परिसर दल्ली राजहरा मे होने जा रहा है ।

जिसमे अनुभवी योगाचार्य द्वारा योग सिखाया जायेगा नगर वाशी इस शिविर का लाभ लेने उत्सुक है
यह पूर्णत निःशुल्क शिविर है जिसमे बालक युवा वृद्ध सभी वर्ग के लोग शिविर मे सम्मिलित होकर लाभ ले सकते है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य घर घर योग नियमित योग के माध्यम से लोगो को जोड़ना और जोड़कर समृद्ध भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार करना है।

इसके लिए पिछले 3 सालो से zoom लिंक के माध्यम से प्रातः 5:15 से 6:30 तक ऑनलाइन चलता है इस लिंक से जुड़कर लोग स्वस्थ जीवन यापन कर रहे है।


इस आयोजन मे भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी मुकेश आरदा,अजीत तिवारी,सोशल मीडिया प्रभारी सहित पुरे जिले के टीम उपस्थित रहेंगे.
जिसके
आयोजक पतंजलि परिवार जिला बालोद के तत्वाधान मे होगा।

You cannot copy content of this page