A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

ठेठवार समाज ने किया समाज के मेधावी छात्रों का स्वागत सम्मान, युवा प्रकोष्ठ का अभिनव पहल

भिलाई // छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर युवा प्रकोष्ठ द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ठेठवार समाज के गौरव होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान शाल, श्रीफल, मिठाई, पुष्प पौधे एवं पुस्तक कॉपी पेन भेंट कर किया गया ।


सर्वप्रथम ग्राम खोपली निवासी चेलाराम यादव एवं दीपिका यादव के होनहार सुपुत्र सोहन लाल यादव द्वारा 12वीं गणित संकाय के सभी विषयों में बिना कोचिंग उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 91% अंक अर्जित कर सफलता हासिल करने पर उनका सम्मान किया गया ।


सोहनलाल ने बताया कि शहीद तरुण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोपली के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ का उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसमें गणित में 100 में 100 अंक अर्जित करने में व्याख्याता वीणा दुबे का विशेष योगदान रहा । उन्होंने ने बताया कि सुबह 5:00 बजे उठकर दूध बेचना, फिर विद्यालय जाना, फिर शाम को दूध बेचना, फिर पिता के दुकान में सहयोग करना, तत्पश्चात भोजन उपरांत रात में पढ़ाई करता था। उन्होंने बताया कि मई और जून की छुट्टियों में ही पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया था। संघर्षों के बाद भी जो “पूत के पैर पालने में” कहावत को चरितार्थ करता सोहनलाल यादव ने विद्यालय, परिवार, समाज, ग्राम व जिले का नाम रोशन किया। जिन्हें ठेठवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा कोटिशः बधाई, शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य कामना सहित आशीर्वाद प्रेषित किया।

इसी क्रम में ग्राम मुड़पार निवासी चित्रकुमार यादव एवं पार्वती यादव की सुपुत्री कु रूचिका यादव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महकाकला से दसवीं बोर्ड में 96.33% प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है। रूचिका ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, तभी वह बिना कोचिंग सफलता अर्जित कर पाई। गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त करने में शिक्षक घनश्याम सिंह साहू का विशेष योगदान रहा।

छात्रा रूचिका ने बताया सुबह 5:00 उठकर घर में गाय को चारा देना, पैराकुट्टी देना, पानी भरना, बर्तन मांजना आदि कार्य के पश्चात 2 घंटे गृह कार्य कर, विद्यालय जाती थी तथा वापस आकर 4 घंटे पढ़ती थी। उन्होंने सफलता के लिए मोबाइल से दूर रहना विशेष बताया। वह केवल आधे घंटे ही आवश्यक जानकारी के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करती थी। युवा प्रकोष्ठ द्वारा कु रूचिका यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर के महासचिव बिरेन्द्र कुमार यदु, उपाध्यक्ष पुखराज यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, युवा प्रकोष्ठ महासचिव सूर्यकांत यादव, युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष राजू यादव, युवा प्रकोष्ठ सचिव शिव यादव, युवा प्रकोष्ठ संगठन मंत्री भागवत यादव, दादा दादी रेवती हेमधर यादव, बड़े मा पापा राजेश्वरी ओकेश्वर यादव, मामा मामी माधुरी भागवत यादव, नाना नानी जानकी अघनू यादव एवं छोटाभाई खिलेश यादव उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page