November 21, 2024

नेशनल स्कॉलरशिप में गुजरा के 6 बच्चों का चयन

बालोद। नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में प्रदेश भर में सिर्फ 2000 छात्र क्वालीफाई हुए हैं। 10 दिसंबर को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्कूलों से कक्षा आठवीं के 20 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें से सिर्फ 2000 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इन सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए अगले 4 साल तक हर महीने एक ₹1000 बतौर स्कॉलरशिप देती है। इसी क्रम में आदिवासी बाहुल्य वनांचल क्षेत्र गुजरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कुमारी छाया, प्रतिमा, लाकेश्वरी, महिमा, नीरज सिवाना, रमाकांत नेताम कुल 6 विद्यार्थियों का चयन इसके लिए हुआ है। जो कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। संस्था के प्रधान पाठक अनीता सुधाकर, शिक्षक गण रामदयाल गावरे ,टीकम सिंह धनकर ,चित्ररेखा जोशी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नंदकिशोर देवांगन, कमलेश ने चयनित बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

You cannot copy content of this page