छात्र लुनेश कुमार का राष्ट्रीय प्रवीण सह साधन परीक्षा 2024 के लिए हुआ चयन
बालोद। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दरबारी नवागांव संकुल केंद्र ज/ सांकरा से छात्र लुनेश कुमार पिता दशरथ लाल साहू का राष्ट्रीय प्रवीण सह साधन परीक्षा (क्रम संख्या-2197) OBC वर्ग में 78 अंको के साथ चयन हुआ है ।लुनेश कुमार विद्यालय का होनहार एवं प्रतिभावान विद्यार्थी है उसके सफलता पर प्रधानपाठक श्री बी.आर.साहू,शिक्षक गिरीश निषाद, शिक्षक सुरेंद्र मण्डलोई,शिक्षिका वसुधा पांडेय, बालमुकुंद भूआर्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए ।