तमोरा में चाकू दिखाकर आरोपी कहने लगा: नगाड़ा बजाओ, मुझे नाचना है,,,,मना करने पर कर दिया वार, बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम तमोरा में 25 मार्च होली की शाम को नगाड़ा बजाने को लेकर विवाद हो गया था। शाम 6:30 बजे नगाडा बजना बंद हुआ तो आरोपी रोशन यादव नगाड़ा बजा रहे व्यक्ति लुकेश्वर साहू से जबरदस्ती करने लगा और चाकू दिखाकर कहने लगा कि मुझे अभी नाचना है नगाड़ा फिर से बजाओ।

जब उन्होंने नगाड़ा बजाने से मना कर दिया तो अपने पास रखे चाकू से उसने गर्दन पर वार किया। इस बीच बचाव करने पर आरोपी के वार से लुकेश्वर के बाएं दाढ़ी पर कट लग गया। जिससे जबड़ा के पास गहरा और लंबा चोट लगा और काफी खून बह गया । इलाज के लिए उन्हें 108 से गुरुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब उसकी हालत ठीक है ।इधर आरोपी को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

https://youtube.com/@Dailybalodnewscom

खबरों से संबंधित वीडियो देखनेके लिए बालोद न्यूज के चैनल को youtube में सब्सक्राइब करिए और अपने सभी साथियों को भी सब्सक्राइब करने के लिए बोलिए ,अपने सभी ग्रुप में इसे शेयर कर दीजिए

You cannot copy content of this page