विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोइयो का प्रशिक्षण संपन्न, 300 से अधिक रसोइया हुए शामिल
बालोद। शासन के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन पोषण आहार को गुणवत्तापूर्ण करने के उद्देश्य को पूरा करते हुए मध्यान्ह भोजन पोषण आहार योजना के अन्तर्गत विकासखंड बालोद के स्कूल रसोइयो का एक दिवसीय प्रशिक्षण विवेकानंद सभागार बालोद में दिया गया। जिसमे 300 से अधिक मध्यान्ह भोजन रसोइयों को सफाई और मीनू के संबंध में विशेष निर्देश दिए गए ।
प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षाधिकारी बसंत बाघ, बी आर सी सी बालोद जितेंद्र गजेंद्र, मध्यान्ह भोजन जिला प्रभारी रविकांत यादव, विकासखंड बालोद मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्रीमती रजनी वैष्णव, संकुल समन्वयक छोटेलाल चंद्राकर आदि शामिल हुए। सभी ने मौजूद रसोइयों को बारी-बारी से मध्यान भोजन की गुणवत्ता को लेकर विशेष निर्देश दिए और शासन के आदेशों का पालन करने के लिए कहा।