छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने नव पदस्थ डीईओ से की सौजन्य मुलाकात.. प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति के लिए भी जताया आभार

संगठन के प्रयास से आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लंबित 21 कर्मचारियों की पद स्थापना आदेश जारी किया गया

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने आज नव पदस्थ डीईओ श्री पी सी मरकले से जिला शिक्षा कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

साथ ही जिले में सहायक शिक्षक एल बी से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में 101 शिक्षकों के पदोन्नति आदेश जारी होने पर डीईओ व कार्यालय का आभार व्यक्त किया व जल्द काउंसिलिंग कर पदांकन करने पर चर्चा की। साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के लिए 5 अक्टूबर से लंबित 21 कर्मचारियों के पद स्थापना के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विदित हो कि इस विषय पर कलेक्टर से कल मुलाकात के बाद आज पद स्थापना आदेश जारी किया गया। वहीं जिले में शिक्षक एल बी संवर्ग के सभी अन्य विषयों पर त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया। मुलाकात करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ,नरेंद्र साहू जिला सचिव, रामकिशोर खरांशु जिला संयोजक, शिव शांडिल्य जिला उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुंभकार, लेख राम साहू, रघुनंदन गंगबेर, रिखी राम ध्रुव ,सूरज गोपाल गंगबेर ब्लॉक अध्यक्ष गुरुर, अविनाश साहू ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी लोहारा ,जगत राम साहू ब्लॉक सचिव गुरुर , हरीश कुमार साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष व आईटी सेल प्रभारी, धीराज सिंह कस्तूरे, बृज मोहन दास मानिकपुरी उपाध्यक्ष डौंडी लोहारा ,मनीष देशमुख,रविंद्र नाथ योगी,लक्ष्मी नारायण साहू ,पंकज सोनी, चेतराम साहू आदि पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।

You cannot copy content of this page