शासकीय प्राथमिक शाला बड़भूम के बच्चों को खीर ,,पुड़ी ,पापड़ एवं फल खिलाकर मनाया न्योता भोज
गुरुर बालोद। जय मां शारदा स्व सहायता समूह बड़भूम ने बच्चों को न्योता भोज कराया समूह के द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला बड़भूम के बच्चों को खीर ,पुड़ी ,पापड़ एवं फल खिलाया गया ।
संकुल समन्वयक महेश्वर सिंह राजपूत ने जानकारी दिया कि शिक्षा विभाग के इस पहल पर संकुल के अंतर्गत सभी शालाओं में न्योता भोज कराया जा रहा है पालकों का शाला प्रति जुड़ाव के होने से शाला का गुणात्मक विकास हो रहा है सभी बच्चे खीर ,पुड़ी ,पापड़ एवं पपीता फल खाकर बहुत खुश हुए कक्षा आठवीं की छात्रा करूणा ने न्योता भोज देने के लिए स्व सहायता
समूह को धन्यवाद दिया पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एम आर ओटी ने अनुसार पूर्व माध्यमिक शाला के 114 एवं प्राथमिक शाला के 26 बच्चों ने न्योता भोज के अंतगर्त भोजन किया इस अवसर पर दाऊलाल उंद्राले , डी एस निषाद , मधुबाला उइके , शकुन्तला कुरैटी , निर्मला उइके , वैजन्ती कुरैटी , पांचो बाई तारम , दुरपत कुरैटी , अघंतीन उसेण्डी , ललिता जामडार , रामबाई उइके ,धनेश्वरी हिड़को उपस्थित रहे।