शिक्षक संघ के जिला संयोजक बने वीरेंद्र देशलहरे,मिली कमान,जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का हुआ समापन

बालोद I छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठीका आयोजन कबीर मंदिर बालोद में किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री दानीराम वर्मा संयोजक मण्डल रायपुर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, अध्यक्षता श्री नांही दास दीवान प्रांतीय संयोजक मंडल कोर कमेटी सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्री भूषण साहू जी श्री वीरेंद्र कुमार देवांगन जी पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ, शिव कुमार राठौर जी अशोक देवांगन, राजेश्वर कृद्त उपस्थित रहेI

छत्तीसगढ़ शिक्षक संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता के चलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआI जिला संयोजक श्री वीरेंद्र देशलहरा ने स्वागत भाषण और प्रतिवेदन वाचन किया I इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे हैं श्री नान्ही दास दीवान जी ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन का प्राण होता है कार्यकर्ता के मेहनत से ही संगठन मजबूती के साथ खड़ा होता है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए बालोद जिला के शिक्षा बहुत ही मजबूती के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं यह खुशी की बात है. राष्ट्र हित शिक्षा हित छात्र हित और शिक्षक हित के लिए शिक्षक संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता प्राणप्रण से काम रहे है. मुख्य अतिथि श्री दानीराम जी वर्मा ने शिक्षक संघ के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की, शिक्षक संघ के कार्य पद्धति, संगठन रचना, संघर्ष गाथा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ एक मान्यता प्राप्त संगठन है साथ ही यह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण घटक है

.इस अवसर पर बालोद जिला संयोजक मंडल की घोषणा की गई. और सर्वसम्मति से वीरेंद्र देशलहरे को जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया।

साथ ही 10 लोगों की टीम बनाई गई। जिसमें प्रमुख रूप से गजेंद्र पुरी गोस्वामी जयकांत पटेल लोमन राणा विकास शर्मा अजय शर्मा भेद कुमार कोसले हीरालाल गोयल डीपी कोरे श्रीमती तुलसी डोंगरे और सुश्री मनोरमा कुंभज को दायित्व प्रदान किया गया शिक्षक गोष्ठी में नए सदस्यों को प्रमाण पत्र का वितरण कर विधिवत संघ की सदस्यता दिलाई गई तथा सेवानिवृत शिक्षकों की आवश्यक बैठक भी आहूत की गई। जिसमें प्रमुख रूप से जगदीश देशमुख गोरेलाल शर्मा लीलाधर साहू बी बेलसर जितेंद्र आर्य और पल देशमुख और शंकर सिंह राठौड़ जी भी उपस्थित रहे। गरिमामय कार्यक्रम में संयोजक मंडल का गठन किया गया ।अब यह संयोजक मंडल पूरे जिला में अपने कार्य विस्तार करेंगे और सदस्यता ग्रहण करेंगे। संयोजक मंडल प्रमुख वीरेंद्र देशलहरे ने कहा कि आगामी 30 मार्च तक जिले में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्राचार्यव्याख्याता शिक्षक सहायक शिक्षक प्रधान पाठक सभी को शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को इसमें सदस्यता दिलाया जाएगा और अधिक से अधिक संख्या में जिले में सदस्य संख्या बढ़ाई जाएगी। लगातार सभी विकास खंडों का दौरा कर सदस्य बनाने का क्रम चलेगा।इस दौरान डीपी कोसरे सहायक प्राध्यापकों रोहित सोरी दीपक मेश्राम धीवराज भोयर नायक सर और योगेश्वर साहू सहित सहायक प्राध्यापक और काफी संख्या में महिला शिक्षक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page