मोंगरी में तीन दिवसीय भव्य संगीतमय मानसगान सम्मेलन 8 मार्च से
बालोद/ लाटाबोड़। ग्राम मोंगरी (सलौनी) में तीन दिवसीय भव्य सस्वर मानस महोत्सव का आयोजन , जय श्री राम सेवा समिति, श्री राम मानस मंडली एवं मन मंदिर मानस मंडली एवं समस्त ग्राममासी के तत्वाधान में आयोजित की गई हैं।
जिसमें प्रथम दिवस मंचस्थ मंडली 8 मार्च शुक्रवार को श्री रामलीला मानस मंडली मोंगरी ,द्वितीय चंदन मानस परिवार कचना (मड़ेली) ,श्री राम मानस परिवार ढाबाडीह, वही द्वितीय दिवस 9 मार्च शनिवार को मन मंदिर मानस मंडली मोंगरी, आराधना बालिका मानस परिवार बालोद, जय राजिम लोचन मानस परिवार परतेवा (राजिम), श्री राम मानस परिवार पीपरहट्टा, आदर्श श्री राम भक्त मानस परिवार रक्से (कवर्धा) ,जय गुरुदेव संकीर्तन मानस परिवार परसोदा (सिरकट्टी), हें शारदे बालिका मानस परिवार रंजीतपुर (कवर्धा), आंजनेय मानस परिवार बागबाहरा, तृतीय दिवस मंचस्थ मंडली 10 मार्च रविवार को श्री रामलीला मानस मंडली मोंगरी, लोक रागिनी मानस परिवार बरभाटा (झलप) ,जय गुरुदेव संकीर्तन मानस परिवार भेंड्री (राजिम), जयशंकर मानस परिवार चिखली (खूंटगांव), रामदास मानस परिवार बंदौरा (कवर्धा ),श्री राम मानस मंडली माहूद (चारामा), माधुर्य मानस प्रचार समिति पोटियाडीह (धमतरी) ,सच्चिदानंद दीप ज्योति बालिका मानस गारका, मानस मंडली परसोदा (उत्तर बस्तर) कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति होगी। समिति के अध्यक्ष लेखराम मंडावी, उपाध्यक्ष अजीत राम साहू, कोषाध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद साहू, सचिव इंद्र कुमार निषाद, सहसचिव लुकेश यादव ,सदस्य गण पंचूराम देशमुख, संतोष देशमुख, चंद्रहास निषाद, झम्मन देशमुख, धर्मेंद्र साहू ,रोशन साहू ,दिनेश देशमुख, गजेंद्र साहू, किशुन ठाकुर, उपेंद्र साहू ,टामेश्वर साहू ,परस देशमुख चंद्र कुमार साहू कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। रामायण सम्मेलन में मंच संचालन श्री सीताराम साहू( श्याम) ,श्री रमेश कुमार बाड़ाभाघ , दीनबंधु देशमुख , श्री आनंद तेलासी कार्यक्रम की संचालन करेंगे।