जब सुनसान इलाके में तड़प रहे थे घायल…..फरिश्ता बन कर पहुंचे एएसआई और आरक्षक,कर दिखाया अपना कमाल,हो रही वाह वाह

दादू सिन्हा धमतरी – कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं होता उसका फरिश्ता होता है. ऐसा ही एक मामला सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसा का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीता नदी पुल के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत हो गई और दोनों मोटरसाइकिल भिड़ंत होने से चालक और बाइक सवार घायल हो गए. जो कि दर्द से तड़प रहे थे. बता दे सीता नदी पुल एक ऐसा पुल है,

जहां शाम रात होते ही आने जाने वालों की संख्या बहुत ही कम होती है. वहीं सिहावा पुलिस एएसआई गेंद लाल साहू,आरक्षक सनपत कुमार मंडावी विभागीय दौरा कर वापस थाने के लिए लौट रहे थे .अचानक एएसआई ने देखा तो दो बाइक आपस में भिड़ंत हुई थी. जिसको देखकर एएसआई गेंद लाल साहू अपने आरक्षकों को वाहन रोकने के लिए बोला. जब वाहन रोककर देखा तो दो मोटरसाइकिल आपस मे भिड़ंत हुए सवार दर्द से तड़प रहे थे. जिसको सीता नदी पुल में आ रही एक प्राइवेट कार से अस्पताल पहुंचाया गया और उनके परिजनों को संपर्क कर सूचना दिया गया ।