शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में बी प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित

राजनांदगांव । शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के संरंक्षण, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. एस. के. पटेल के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करुणा रावटे, व प्रो. संजय सप्तर्षि के नेतृत्व में पूर्व बी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में राष्ट्रीय सेवा योजना के 129 स्वयंसेविका और 35 स्वयंसेवक उपस्थित थे। परीक्षा स्वयंसेवियों के व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से भी लिया गया। बी प्रमाण पत्र परीक्षा के पश्चात् संस्था के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर जी द्वारा बच्चों को सम्बोधित किया गया कहा गया कि रासेयो विद्यार्थी को एक अलग पहचान दिलाता है प्रमाण पत्र तो एक माध्यम है असली जीवन तो आपका समाजकार्य है। इसी कड़ी में रासेयो जिला संगठक डॉ. एस. के. पटेल जी द्वारा स्वयंसेवियों को सम्बोधित किया गया उन्होंने रासेयो की लक्ष्य गीत की एक पंक्ति स्वयं सजे वसुंधरा सवार दें के माध्यम से विद्यार्थियों को मोटिवेट किये स्वयं सजकर वसुंधरा अर्थात धरती को सजाने सवांरने की बात कही। प्रमाण पत्र परीक्षा के नियमों को पालन करते हुए अंत में 24 बच्चे मुख्य बी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए पात्र हुए और परीक्षा दिलाएं। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक लोकेश्वर, यश, मनीष, तुमेश्वर, विनोद व वरिष्ठ स्वयंसेविका पूजा भुनेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करुणा रावटे जी द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page