विकासखंड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

गुरुर। विकासखण्ड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता बीआरसीसी भवन गुरुर में संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विकास खंड स्रोत समन्वयक एन के साहू द्वारा समझ के साथ स्पीड रीडिंग के बारे में बताया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के पुस्तक वाचन की क्षमता जांची गई।

प्रत्येक संकुल से प्रथम आए प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थी तथा प्रभारी शिक्षक सम्मिलित हुए ।
स्पीड रीडिंग के लिए स्टोरी व्हीवर की पुस्तके ciia मैसूर की पुस्तके,मुस्कान पुस्तकालय तथा पुस्तक का उपयोग किया गया ।
प्राथमिक विभाग में प्रथम कुमारी रिसिका प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम गुरुर एवं द्वितीय कुमारी दीक्षा यादव प्राथमिक शाला भेजामैदानी रही माध्यमिक शाला से प्रथम कुमारी साक्षी माध्यमिक शाला खुंदनी एवं द्वितीय कुमारी लोकांछी पूर्व माध्य शाला पुरूर ने प्राप्त किया विकास खण्ड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में 29 संकुलों से प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं से प्रतिभागी बच्चें एवं प्रभारी शिक्षक सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को बीआरसीसी एन के साहू ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंदन ठाकुर के द्वारा मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं पेन प्रदान किया गया साथ ही समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पेन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिन्धु राम साहू सीएसी संकुल बालक गुरुर ने किया
इस अवसर पर कृष्ण कुमार साहू ,मोहित कुमार चुरेन्द्र, नरेंद्र कुमार साहू, प्रभुराम मंडावी, महेश्वर राजपूत, दिलीप कुमार साहू, सोमलाल साहू शिक्षकों सहित प्रतिभागी बच्चों की उपस्थिति रही।

You cannot copy content of this page