प्राथमिक विद्यालय सिरपुर में सैनिक सम्मान समारोह एवं नेवता भोज का किया आयोजन

बालोद।शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिरपुर संकुल खेरथा बाजार विकास खंड डौण्डीलोहारा में सैनिक सम्मान समारोह एवं नेवता भोज का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की तैल चित्र की पूजा अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम मे उपस्थित श्री देवेन्द्र यादव सीमा सड़क संगठन के सैनिक ने अपने उद्बोधन मे विधार्थियो को कड़ी मेहनत माता पिता गुरु की आज्ञाकारी होने लक्ष्य निश्चित कर जीवन में आगे बढने को प्रेरित किया ।

उदबोधन की अगली कड़ी में श्री अशोक कुमार इंदौरिया केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सैनिक ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मन लगाकर पढाई कर अपने माता पिता गुरु एवं गाँव का नाम रोशन करे सैनिक सम्मान समारोह .

नेवता भोज के अध्यक्षता कर रहे सरपंच श्री रोहित रात्रे ने कहा कि आज ग्राम सिरपुर संकुल खेरथा बाजार ने वह ऐतिहासिक कार्य नेवता भोज जोकि बसंत पंचमी के दिन सम्पूर्ण ग्राम पंचायत आसरा के अंतर्गत आने वाले विद्यालय एवं आंगनबाड़ी के बच्चों एवं समस्त ग्राम

सिरपुर के निवासियों के लिए नेवता भोज का कार्यक्रम रख यह ऐतिहासिक कार्य किया श्री राम दास मानिकपुरी जी ने विधार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चे मोबाईल के दुरुपयोग के कारण अपने नैतिक मूल्यों से दूर हो रहे है माता पिता को अपने बच्चों की उचित निगरानी कर शिक्षा में आगे बढने को प्रेरित किया उक्त कार्यक्रम को संकुल समन्वयक खेरथा बाजार श्री दिनेश लोन्हारे. श्री मोहम्मद आरिफ़ सिद्धीकी सहायक शिक्षक श्री गेवेन्द्र मानिकपुरी श्री शिव राम यादव दाऊ जी ने नेवता भोज कार्यक्रम की सराहना की तत्पश्चात शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बसंत सोनकर ने बच्चों को सफलता की कहानी सुना कर परीक्षा की तैयारी हेतु प्रेरित किया सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त श्री जितेन्द्र कुमार धरमगुड़ी प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिरपुर संकुल खेरथा बाजार विकासखण्ड डौण्डी लोहारा ने किया।

You cannot copy content of this page