प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुरेगांव, में अध्यापिका के भाई की जन्मदिवस पर किया नेवता भोेज का आयोजन
बालोद। आज प्राथमिक शाला सुरेगांव में पदस्थ अध्यापिका एन.मेश्राम द्वारा अपने भाई के जन्मदिवस की उपलक्ष्य में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला
सुरेगांव के छात्र छात्राओं को नेवता
भोज कराया गया।जिससे सभी बच्चे काफी उत्साहित नजर आये।
जिसमें मिठाई के रूप में गुलाब जामुन परोसा गया।साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के प्रधान पाठक प्राथमिक शाला श्री एम आर ठाकुर जी , पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापिका श्रीमती आर ताराम, श्री सी एल निषाद उच्च वर्ग शिक्षक, सुश्री निकू भूआर्य उपस्थित रहे।