शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला किल्लेकोडा में ,न्योता भोज का किया आयोजन,,बच्चों को कराया मुंह मीठा
डौंडीलोहारा- वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला किल्लेकोडा में छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोज योजना चलाया जा रहा है,
जिसका उद्देश्य जन समुदाय के बीच अपनेपन की भावना ,भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि करना, तथा सभी समुदाय के बच्चों में समानता स्थापित करने की भावना का विकास करना है। इस योजना के अंतर्गत आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला किल्लेकोडा में
एन.आर.शिवना( प्रधान पाठक)), तथा प्रवीण मानिकपुरी (शिक्षक) के द्वारा 58 बच्चों को मिठाई, खीर ,पुड़ी ,केला ,चिकी आदि खिलाकर मुंह मीठा कराया गया । इस बीच पलकगण भी पहुंचे हुए थे। जिन्होंने अपनी खुशियों का इजहार किया। तत्पश्चात शिवना सर ने कहा कि -भारतीय परंपरा के अनुसार प्रत्येक घर में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन, किसी के जन्मदिन, विभिन्न प्रकार के त्यौहार, विवाह और राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शासन के द्वारा न्यौता भोज का आयोजन
विद्यालयों में किया जा रहा है, जिससे बच्चों को पौष्टिक आहर मिल सके। मेरी शुभकामनाएं आप सब लोगों के साथ है। प्रवीण मानिकपुरी ने कहा कि- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना बच्चों के लिए लागू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना का लाभ प्रत्येक बच्चों को मिलना है ।जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। तत्पश्चात आभार प्रदर्शन खिलावन उर्वशा (उच्च वर्ग शिक्षक) ने किया। इसमें विशेष सहयोग गोयल मैडम, गोकुल शोरी का रहा है। इस बीच समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।इसकी जानकारी डॉक्टर बी. एल. साहसी व्याख्याता ने दी।