प्रधानपाठक ने अपने जन्मदिवस पर शाला में कराया न्योता भोज का आयोजन
बालोद। विकासखंड गुन्डरदेही के माध्यमिक शाला गोडेला संकुल देवरी द के प्रधानपाठक रमेश कुमार हिरवानी ने अपने जन्मदिवस पर न्योता भोज का आयोजन किया।
जिसमें माध्यमिक व प्राथमिक शाला गोडेला के 123 बच्चों ने न्योता भोज का आनंद उठाया ।
न्योता भोज में बच्चों को पूरी ,खीर , व फल में केला का वितरण किया गया। इस अवसर शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिका व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यवती गायकवाड़ उपस्थित रही। शाला के द्वारा सर के दीघार्यु की कामना की गई ।
सरकार की इस महती योजना से विद्यालय में न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें कोई भी दानदाता अपनी इच्छानुसार बच्चों को किसी खास मौके पर भोज का आयोजन कर सकते है। यह बच्चों का अतिरिक्त पोषण आहार है।