प्राथमिक शाला परसोदा एवं मड़ियाकट्टा स्कूल मे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत न्यौता भोज का किया आयोजन
बालोद। वनांचल विकासखंड डौंडी के संकुल केंद्र पटेली अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला परसोदा एवं प्राथमिक शाला मड़ियाकट्टा में शासन के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत न्यौता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के पूर्व विशेष अवसर पर पालक व शिक्षको द्वारा बच्चो को विशेष भोज कराया जाना है।
इसी तारतम्य में शिक्षको ने बच्चों के जन्मदिन को यादगार बनाने न्यौता भोज आयोजित कर बच्चो को खिलाया।
इस योजना से समुदाय व विद्यालय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होते हैं। साथ ही बच्चो में सुपोषण के सुखद सन्देश जाते हैं। बच्चो में विद्यालय में ठहराव की स्थिति बनती है। बीईओ जे एस भारद्वाज, बीआरसी एस एन शर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस खास मौके पर संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य, संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू प्रधान पाठक जे एल मसियारे,त्रिवेणी चौरका, ललित कुमार ठाकुर, लिकेश कुमार कौमार्य, शत्रुघ्न लाल,सेवा राम मसिया, राधा रावटे एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पालक उपस्थित थे।