बालोद। गुण्डरदेही क्षेत्र के ग्राम पैरी की कुमारी युक्ति साहू पिता श्री रामलाल साहू ने हेमचंद यादव (दुर्ग) विश्वविद्यालय में बी.एड. में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरुजनों का नाम रौशन किया। साथ ही अपने क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया।उनके पिता श्री रामलाल साहू जी कवि एवं साहित्यकार है। कुमारी युक्ति साहू ने स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय से बी.एड. की पढ़ाई कर महाविद्यालय का भी मान बढ़ाया।