November 21, 2024

अर्जुन्दा महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

अर्जुन्दा । शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 12,13,14 फरवरी 2024 को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। “ग्रामीण विकास में स्थानीय स्वशासन की भूमिका” विषय पर जिसमें प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बिसनाथ साहू शासकीय महाविद्यालय बेलौदी से थे जिन्होंने पंचायती राज के ऐतिहासिक पहलू पर प्रकाश डाले द्वितीय दिवस में विषय पर सर्वेक्षण छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया और तृतीय दिवस में श्री भूपेंद्र यादव शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडारदेही से मुख्य वक्ता के रूप में स्थानीय स्वशासन के लाभ और गांव के विकास में योगदान को बताए साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को विषय से संबंधित जानकारी, नेट- सेट परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताए उक्त कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग से अतिथि व्यख्याता मनोज साहू, गायत्री साहू, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ. अरुणा साव, डॉ. समीर दसपुत्रे, श्री मोहित साव, दीपिका कंवर, डॉ. राजकुमारी गजपाल, डॉ. प्रभा यादव, श्री धर्मेंद्र साहू एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page