कोटगांव में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित 54 वें वार्षिक अधिवेशन के समापन में पहुंचे विधायक निषाद

बालोद। ग्राम कोटगांव में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित 54 वें वार्षिक अधिवेशन के समापन समारोह में गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए।

इस दौरान माननीय विधायक ने छत्रपति शिवाजी के अद्वितीय पराक्रम, राष्ट्रभक्ति तथा नैतिक एवं मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत जीवन के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने दिल्लीवार समाज की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिल्लीवार समाज अपने विशिष्ट खान-पान, रहन-सहन, व्यापार से पहचाना जाता है। आज मैं दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ।इस अवसर पर विधायक जी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से उच्च पदों पर चयनित होने वाले दिल्लीवार समाज के युवक-युवतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर समाज के जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में दिल्लीवार समाज के लोग उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page