ग्राम पंचायत गांधी के ग्राम स्वराज की कल्पना साकार कर न्याय का मंदिर बनाए : कुंवरसिंह
देवरीबंगला ।विधायक कुंवरसिंह निषाद ने देवरी ब्लॉक के ग्राम संबलपुर (क ) में नवीन पंचायत भवन लागत 18 लाख का लोकार्पण किया। विधायक निषाद ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि पंचायत में बैठकर पंचायत प्रतिनिधि गरीब असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे। पंचायते न्याय का मंदिर बने। महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करें। आजादी के बाद पंचायत का गठन हुआ था लेकिन पंचायती राज व्यवस्था पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने सरकार की। गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है। गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जनपद सदस्य केजूराम सोनबोईर, सरपंच साधना संजय चौधरी, जिला आईटी सेल अध्यक्ष सागर साहू, गेंदलाल साहू, चुरामन साहू, देवनाथ कंवर, मेहतर साहू, जागेश्वर साहू, दिनेशकुमार साहू व पंचायत पदाधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।