November 21, 2024

गैंदसिह शहादत दिवस के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, घीना में हो रही आयोजन की तैयारी

Photo सीएम से मुलाकात करते सामाजिक पदाधिकारी

बालोद। अखिल भारतीय हल्बा/ हल्बी आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ केंद्रीय महासभा के तत्वावधान में शहीद शिरोमणि गैंदसिंह शहादत दिवस का 199वा समारोह का आयोजन 20 जनवरी शनिवार को सुबह 11:00 से हरदेव लाल बाबा मंदिर मैदान घीना (डेंगरापार) में आयोजित है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन होने जा रहा है।

अध्यक्षता 36 गढ़ केंद्रीय महासभा अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह होंगे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में मंत्री केदार कश्यप, मंत्री राम विचार नेताम, सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, डौंडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया, 32 गढ़ महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र चनाप,18 गढ़ महासभा के अध्यक्ष लतेल राम नाइक, महाराष्ट्र महासभा के अध्यक्ष एन डी किरसान, मध्य प्रदेश महासभा के अध्यक्ष महेंद्र कोठेवार और अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज केंद्रीय कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर एस नायक होंगे। कार्यक्रम के तहत सुबह 7:00 बजे कलश शोभायात्रा, 10:30 बजे ध्वजा रोहन और पूजा अर्चना, 11:30 बजे अतिथि आगमन स्वागत सत्कार ,12:00 बजे उद्बोधन, 1:00 बजे मुख्य अतिथि का आगमन और स्वागत, 1:30 बजे महासभा अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण और उद्बोधन, 2:00 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन, 4:00 बजे आभार प्रदर्शन और शाम 4:30 बजे ध्वजा रोहण और माता जी की संध्या आरती होगी। आयोजन की तैयारी में समाज के लोग जुटे हुए हैं।

You cannot copy content of this page