भगवा रंग में रंगा नगर, “मेरे घर मेरे राम आएंगे” थीम पर होगा 21 और 22 जनवरी को बालोद में ये खास आयोजन!
बालोद। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जहां देश में जारी है। बालोद नगर में भी मेरे घर मेरे राम आएंगे इस भक्ति कार्यक्रम से सराबोर नजर आ रहा है।
जगह-जगह मंदिरों, घरों, दुकानों को भगवा रंग के झालर से सजाया गया है। जानकारी के मुताबिक दुर्गा मंदिर परिवार द्वारा पार्षद राजू पटेल के नेतृत्व में अब तक लगभग नौ लाख रुपए की लाइट शहर में सजाया जा चुके हैं। तो वहीं 1 लाख से ज्यादा के झंडे और झालर लगाया जा चुके हैं। भगवा चीजों की डिमांड बढ़ गई है। तो वही लगातार अपने-अपने तरीकों से राम भक्त टोलियों द्वारा अपनी भक्ति को बयां करने का दौर भी जारी है। कोई रोजाना घर में राम की पूजा पाठ कर रहा है तो कोई मंदिर जा रहा है तो कोई भजन गा रहे हैं। बालोद शहर के विभिन्न वार्डों में भजन मंडली भी सक्रिय हो गई है। राजू पटेल पार्षद जिन्होंने इस पहल के बारे में सोचा और आज नया रूप लेकर इस अयोध्या के आयोजन को खास बनाने का काम बालोद नगर में उनके प्रयास से सफल होने जा रहा है। श्री दुर्गा समिति गंजपारा के तत्वावधान में 21 और 22 जनवरी को भी विशेष आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है ।जिसके तहत संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी 22 तारीख को होना है। जो की सुबह 9 से 10 बजे तक होगा। इसमें सभी लोगों को सह परिवार आमंत्रित किया गया है और इसके भागीदार बनने की अपील की गई है। साथ ही 21 जनवरी की रात को 8:00 बजे से दुर्गा मंदिर पाटीदार भवन गंजपारा बालोद में राम आएंगे थीम पर भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रस्तुतकर्ता रुचिता तिवारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ होंगे। तो वही श्री योग वेदांत बालिका मानस परिवार बालोद द्वारा 22 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। साथ ही मुख्य आयोजन 22 जनवरी के दिन 11:00 बजे से अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा। तो दोपहर 12:45 से लेकर 5:00 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। दुर्गा मंदिर समिति गंजपारा l, चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज बालोद द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आयोजन से जुड़ने की अपील की गई है ।लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि ये महादिवाली है और उसमें हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है।दुर्गा मंदिर समिति, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम इस आयोजन का बीड़ा उठाए हुए हैं और पूरे शहर को भगवा झालर और झंडों से सजा दिया गया है।
एक छोटा सा प्रयास पूरे प्रदेश में मिसाल बन गया है। जो बालोद वासियों के लिए भी गौरव की बात है और राम भक्तों के लिए भी। बालोद नगर के गंजपारा के पार्षद राजू पटेल को इसका अहम श्रेय जाता है। जिन्होंने लोगों को राम की भक्ति से सराबोर करने के लिए एक छोटा सा प्रयास शुरू किया था। लेकिन छोटे से प्रयास से कारवां ऐसे बढ़ता चला गया कि पूरा बालोद नगर आज भगवामय नजर आ रहा है।