November 21, 2024

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया स्मार्ट क्लास का शुभारंभ और मंच निर्माण हेतु भूमिपूजन

बालोद । विकासखंड गुंडरदेही के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डौकीडीह में क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभी की शिक्षा पद्धति तकनीक पर आधारित है और बच्चों के ज्ञान वर्धन के लिए नए-नए जो आविष्कार हो रहे हैं। उन्हें टीवी के माध्यम से प्रत्यक्ष दर्शन करा कर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि की जा सकती है। जहां पाठ्य पुस्तक एक सीमित ज्ञान प्रदान करता है वही टीवी के माध्यम से बच्चे हर प्रकार के ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। आज का युग तकनीकी का युग है और ऐसे में जरूरी है कि हम बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें। इस अवसर पर शाला की प्रधानपाठिका दीपा साहू ने बताया कि बहुत सारी ज्ञान की बातें जो पुस्तकों में नहीं दी जाती उन्हें बच्चों को टीवी के माध्यम से हम ज्ञान अर्जित करा सकते हैं, जहां बच्चे प्रत्यक्ष अनुभव करके, देखकर जल्दी सीखते हैं, इसलिए वे जब से इस विद्यालय में आए थे तब से उनका प्रयास था कि इस विद्यालय में भी स्मार्ट क्लास संचालन हो ताकि बच्चे जल्दी से और अच्छे तरीके से सीख पायेगे, साथ ही बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जन सहयोग से मंच निर्माण का कार्य भी होना है जिसके लिए आज भूमिपूजन का कायर्क्रम रखा गया है। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानपाठिका दीपा साहू, सरपंच मोहन लाल चंद्राकर,शाला विकास समिति के अध्यक्ष सत्यभामा चंद्राकर, उपसरपंच राजेश साहू, भूषण लाल चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर,,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ईश्वरी साहू,प्रीति भोजने,टीका राम चंद्राकर, त्रिलोचन प्रसाद साहू , मंजुलता साहू,अनिता साहू, डामन लाल साहू, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page