खल्लारी में परिक्षेत्र स्तरीय गुहा निषाद जयंती संपन्न, मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश सहित अतिथियों ने किया नौका विहार
कुसुमकसा l निषाद केंवट समाज घोटिया परिक्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित गुहा निषाद जयंती समारोह ग्राम खल्लारी में मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंदराम सर्पा ने की। विशेष अतिथि टीकम नेताम जनपद सदस्य ,टेमिन बाई निषाद जनपद सदस्य , लक्ष्मी दुग्गा सरपंच ग्राम पंचायत खलारी काशीराम निषाद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम ,सीता माँ के छायाचित्र में पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत गुलाल लगा, पुष्प माला पहना कर बैज लगा कर किया गया।
मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने मुख्य अतिथि के आसंदी से भक्त गुहा निषाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी सामाजिक बन्धुओं को भक्त गुहा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि निषाद समाज के लिए आज का दिन गौरव का दिन है क्योंकि निषाद समाज के सदस्य जो अलग अलग गाँव मे निवासरत है जयंती मनाने के लिए एक जगह एकत्रित होते है व जयंती के साथ समाज को नये आयाम गढ़ने के लिये चर्चा करते है। कार्यक्रम के दरम्यान अतिथियों का तालाब के पास पांव धुलाकर नौका में बैठाकर तालाब के एक छोर से दूसरे छोर तक नौका -विहार कराया गया। कार्यक्रम में घनश्याम पारकर तीरथ निषाद अध्यक्ष निषाद केंवट समाज घोटिया परिक्षेत्र निषाद, पुखराज निषाद,सहित निषाद समाज के महिला पुरूष व युवा उपस्थित थे