CEIR पोर्टल के जरिए शिकायत से मिला युवती को गुम हुआ मोबाइल
बालोद। बालोद पुलिस द्वारा साइबर मड़ई के तहत बालोद जिला के गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसका असर अब दिखने लगा है। लोग मोबाइल गुम जाने से CEIR पोर्टल का उपयोग करने लगे हैं। इसी तत्वाधान में थाना सनौद में मोबाईल गुम रिपोर्ट CEIR PORTAL के माध्यम से प्राप्त हुई।
जिसे थाना सनौद द्वारा मोबाईल को ढुंढकर मोबाईल धारक कु. पल्लवी निषाद को सुपुर्द किया गया। मोबाइल धारक द्वारा बालोद पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बालोद पुलिस लगातार इस प्रकार थाना स्तर पर ही पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले रिपोर्ट पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
क्या है इस पोर्टल की खासियत
सीईआईआर खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों का पता लगाने के लिए दूरसंचार विभाग का नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है ताकि खोए/चोरी हुए उपकरणों का भारत में उपयोग नहीं किया जा सके। यदि कोई अवरुद्ध मोबाइल फोन का उपयोग करने का प्रयास करता है, तो उसकी पता लगाने की क्षमता उत्पन्न हो जाती है। एक बार मोबाइल फोन मिल जाने के बाद इसे नागरिकों द्वारा इसके सामान्य उपयोग के लिए पोर्टल पर अनब्लॉक किया जा सकता है।