November 22, 2024

राना खुज्जी में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हुई,वार्षिक खेल दिवस में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

बालोद। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम उध्दाटन समारोह के मुख्य अतिथी प्राचार्य आर के इंदोरिया सर जी, द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी और और शपथ के साथ खेल शुभारंभ हुआ।

विघर्थियों को अलग अलग सदन में विभाजित किया जिसमें चार सदन इस प्रकार थे, अरपा (ग्रीन हाउस), इंद्रावती (पीला हाउस), महानदी (रेड हाउस), शिवनाथ (ब्लू हाउस)

सभी विद्यार्थियों ने खेल भावना के साथ वार्षिक खेल उत्सव मे भाग लिया विद्यार्थियों कि खेलों में रुचि के अनुसार भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म मिल सके इस उद्देश्य से शाला में इस प्रतियोगित का आयोजन किया गया, शाला में अंतर सदन प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चो ने विभित्र व्यक्तिगत तथा सामूहिक खेलों में भाग लिया.

जिसमें 85 अंको के साथ महानदी (रेड हाउस),ओवरऑल चैंपियन टीम बनी । वहि 65 अंको के साथ दूसरा स्थान इंद्रावती (पीला हाउस), को मिला । शाला के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा सभी विद्यार्थियों को आगे आने और खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को निरंतर खेलों का अभ्यास कर राष्ट्रीय, अतरष्ट्रिय खेलों में भाग लेकर अपना भविष्य उज्जवल करने की शुभकामनाये दी और अपने स्कुल, राज्य, और देश का नाम रोशन करने को कहा और भारत को एक फिट राष्ट्र बनाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा

You cannot copy content of this page