राणाखुज्जी में जारी है श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह, 12 से 20 जनवरी तक हो रहा आयोजन
बालोद। बालोद जिले के ग्राम राणाखुज्जी में चूरेंद्र परिवार और समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 12 से 20 जनवरी तक किया जा रहा है।
12 जनवरी शुक्रवार को प्रथम दिवस व्यास पूजा, कलश यात्रा गोकर्ण कथा सुनाई गई। कथावाचक ग्राम संजारी के पंडित डामन लाल तिवारी हैं। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
आयोजन में प्रमुख रूप से तुकाराम भेषराम सहित समस्त चुरेंद्र परिवार और ग्राम प्रमुखों में चित्रसेन साहू, टेकराम उर्वशा, महेश तारम, हरिश्चंद्र , अमीरचंद भूआर्य, जीवनचंद नाहटा सहिबुराम तारम आदि का सहयोग रहा। कथा समय प्रतिदिन दोपहर 12 से बजे तक है।