राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ,प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र अंजोरा में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन
बालोद। स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं जीवन में बेहतर बनाने तथा उनके आदर्शो से प्रेरणा अनुकरण सिद्धातों ध्यान में रखकर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र अंजोरा में विश्व युवा दिवस मनाया गया।
इस युवा दिवस कार्यक्रम में केंद्र प्रमुख सुभाष डोंगरे एवं स्टाफ ने सर्वप्रथम विवेकानंद जी के प्रतिमा की पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत की।
स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर अंजोरा के मल्टीफंक्शनल ऑफिस असोसिएट छात्र चंद्रशेखर ने विवेकानंद के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी।
दिव्या और सुधा ने भाषण के माध्यम से उनके विचारों सिद्धान्तों को अनुकरण करने की अपील की। सुभाष डोंगरे ने छात्राओं को एक साधारण व्यक्तित्व से स्वामी बनने का सफर के बारे सविस्तर बताया।
आज के युवा बढ़ते, अपराध पर के बारे में चर्चा करते हुये कहाँ की स्वामी विवेकानंद जी उम्र के 25 वर्ष में संन्यास धारण कीया तब से वह नरेंद्र से स्वामी के नाम से प्रचलित हुये। इस कार्यक्रम संचालन एडमिन धनेश्वर साहू ने किया। युवा दिवस पर प्रथम हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र अंजोरा में कुर्सी दौड़, अंताक्षरी, भाषण विभिन्न स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें सभी छात्राओं ने सहभागिता दिखाई। इस अवसर पर समस्त स्टाफ हेमंत दास, धनेश्वर साहू, हिरमत साहू , सुभाष डोंगरे 24 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।