संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम मोहंदीपाठ के समापन में पहुंचे विधायक निषाद
बालोद। संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम मोहंदीपाठ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद उपस्थित हुए।
जहां सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं तिलक वंदन करके स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्राइमरी स्तर तक खेल की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
ताकि राज्य और देश में खेल के माध्यम से प्रतिभागी अपनी पहचान बना सके।
खेलकूद के साथ-साथ बच्चों के बीच गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त भी होनी चाहिए। ताकि शारीरिक, बौद्धिक, विकास हो सके। कार्यक्रम में प्रेम देवांगन , रामेश्वर यादव , एवम् समस्त ग्रामवासी शिक्षक गण छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।