भाजपाइयों ने किया वीर नारायण सिंह के शहादत को याद, बालोद में दी श्रद्धांजलि
बालोद । छत्तीसगढ़ के शहीदों में अंग्रेजो से लोहा लेने वाले छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूत शहिद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आज पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओ ने बालोद नया बस स्टैंड में शहीद वीर नारायण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राकेश यादव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एक सच्चे देशभक्त व गरीबों के मसीहा थे। 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के समय उन्होने जेल से भागकर अंग्रेजों से लोहा लिया था। जिसमें वे गिरफ्तार कर लिए गए थे। 10 दिसम्बर 1857 को उन्हें रायपुर के “जय स्तम्भ चौक” पर फाँसी दे दी गयी. उनकी देशभक्ति और गरीबो की सेवा देखते ही बनता था. जिसके कारण इन्हें गरीबो का मसीहा भी कहा जाता था। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी संतोष कौशिक पालक ठाकुर रवि पांडे अमित चोपड़ा विनोद जैन नरेंद्र सोनवानी राकेश बाफना महेश पाठक मनीष माधवानी तुलेश साहू चेतन निर्मलकर मुरली साहू दीपेश साहू चैनसिंह साहू आदि उपस्थित थे.