तेलुगु कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन(आल इंडिया तेलुगु सेना) द्वारा टी ज्योति पार्षद को किया गया सम्मान
दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीलम चिन्ना केशवलु , सहसचिव के लक्ष्मी नारायण,कोषाध्यक्ष रामा राव एवम दुर्ग जिलाध्यक्ष श्री डी मोहन राव ,महासचिव एस श्रीनिवास ,सचिव के अनिल कुमार व दल्लीराजहरा आंध्र समिति सदस्य दामोदर राव द्वारा टी ज्योति पार्षद का सम्मान किया गया।
तेलुगु समाज एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टी ज्योति भाजपा पार्षद को भाजपा डबल इंजन सरकार बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं दी व छत्तीसगढ़ की लोकगायिका व समाजसेवा के प्रति निष्ठावान कार्य करने के उपलक्ष में दल्लीराजहरा आगमन होकर समस्त पदाधिकारियों ने टी ज्योति भाजपा पार्षद को सम्मानित किया ।टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि तेलुगु कम्यूनिटी वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहते हुए कार्य कर रहे है ,मुझे सम्मनित करने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीलम चिन्ना केशव व उनके पूरे टीम को धन्यवाद व्यक्त किया। और कहा कि मुझे समाजसेवा में व गायन क्षेत्र में कार्य करने के लिए समस्त जनता का स्नेह व आशीर्वाद की वजह है इसके लिए मैं समस्त जनता की सदा आभारी रहूंगी।