ईव्हीएम, डाक मतपत्र की मतगणना के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग 30 नवम्बर को

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ईव्हीएम, डाक मतपत्र की मतगणना के संबंध में 30 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग आयोजित किया गया है। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पोस्टल बैलेट हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रोगामर, तकनीकी स्टाफ को उक्त वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्धारित समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

You cannot copy content of this page