पश्चिम बंगाल में देश की सेवा करते हुए थे शहीद, परिवार सहित ग्रामीणों ने मनाई सीआरपीएफ जवान की पुण्यतिथि
गुरुर। ग्राम भेजा जंगली में सीआरपीएफ जवान ब्यास नारायण विश्वकर्मा की बरसी मनाई गई ।परिवार जनों सहित ग्रामवासियों ने शहीद स्मारक पर वीर सपूत ब्यास नारायण विश्वकर्मा को नमन कर श्रद्धांजलि दिया।
उनके पिता भानु प्रताप विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष उनके शहादत को याद करते हुए ग्रामवासियों के साथ मिलकर बरसी मनाई जाती है।
यह उनकी 12वीं बरसी थी। शहीद परिवार वालों की ओर से शाँति भोज का आयोजन किया गया।
ग्रामवासियों ने नम आँखों से उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए परिवार जनों को संबल प्रदान किए। इस अवसर पर दिनेश विश्कर्मा , केशवराम उइके , जैल कुरैटी , शिवबती विश्वकर्मा , संगीता विश्वकर्मा , ओमकार पटेल , पेमन सेन ,नीलिमा यादव , कुमारी बाई , शाँति बाई हिड़को , धर्मिन बाई ,
गौतम विश्वकर्मा ,माना बाई ,महेश विश्वकर्मा, तरूण विश्वकर्मा, अंजना बाई , किरण कटेन्द्र उपस्थित रहे। सीआरपीएफ के जवान रहे व्यास नारायण पश्चिम बंगाल में पोस्टिंग के दौरान 27 नवंबर 2009 को शहीद हो गए थे।