लोकतंत्र का पर्व 17 को सुबह 8 से 5 बजे तक, जानिए बालोद जिले की चुनावी तैयारी,,,मतदान दल हो रहे रवाना,,,,

बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के द्वारा निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों का सतत माॅनिटरिंग की जा रही है। जिससे की बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। सभी मतदान कर्मियों को सुबह 06 बजे लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतदान सामग्रियों की प्राप्ति हेतु अनिवार्य रूप से पहुँचने के निर्देश दिए गए थे।

जिसके बाद सभी को सामग्री वितरित कर रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में कुल 06 लाख 88 हजार 281 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 03 लाख 49 हजार 688 है तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 03 लाख 38 हजार 582 है। जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इसके अलावा जिले के प्रत्येक विधानसभा के 10-10 सहित कुल 30 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा जिसे संगवारी मतदान केंद्र का नाम दिया गया है। इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा के 01-01 मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों तथा सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा।

जिले में मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिल में कुल 814 मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य हेतुु जिले में 12 जोनल अधिकारी, 73 सेक्टर अधिकारी, 73 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 73 चिकित्सा अधिकारी, 42 मतगणना पर्यवेक्षक और 84 मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 814 मतदान केंद्रों के लिए 814 पीठासीन अधिकारी, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 एवं 1700 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही रिजर्व मतदान दलांे हेतु 82 पीठासीन अधिकारी, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 और 170 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु 164 वाहन प्रभारी/गाईड, 50 शासकीय वाहन चालक, 90 माईक्रो आब्जर्वर तथा 814 बी.एल.ओ. की ड्यूटी लगाई गई है। श्री कौशिक ने बताया कि वीडियो निगरानी टीम में 09 सदस्य, वीडियो अवलोकन टीम में 09 सदस्य, व्यय लेखा टीम में 09 सदस्य, व्यय मॉनीटरिंग टीम में 03 सदस्य, कन्ट्रोल रूम में 09 सदस्य, कॉल सेन्टर में 01, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी में 10 सदस्य, उडनदस्ता में 90, सांख्यिकीय सर्वेलेंस टीम में 90, व्यय अनुवीक्षण सेल में 03 तथा 03 सहायक व्यय प्रेक्षक और 01 आयकर निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।

मतदान दलों को मतदान सामग्री दे कर रवाना किया गया

सुबह से पाकुरभाट में मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रहा। सामग्री वितरण स्थल लाइवलीहुड कालेज पाकुरभाट में आज सुबह से ही मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी मतदान सामग्री स्थल में पहुंचकर निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त किए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी भी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक,अपर कलेक्टर शशांक पांडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संगवारी मतदान केंद्र के मतदान अधिकारियों को कलेक्टर ने दी शुभकामना

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने आज सामग्री वितरण केन्द्र लाइवलीहुड कालेज पाकुरभाट में संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए अपनी शुभकामना दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने महिला मतदान कर्मियों से प्राप्त मतदान सामग्रियों का समुचित मिलान आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान केंद्र क्रमांक 25 शासकीय कन्या शाला बालोद के महिला मतदान कर्मियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री शर्मा ने महिला मतदान कर्मियों के जिम्मेदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। सभी महिला मतदान कर्मी अपने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही प्रसंचित नजर आ रहे थे। पीठासीन अधिकारी श्रीमती गरिमा गंधर्व ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 161 प्राथमिक शाला पैरी के संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मी अपने इस नई एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।पीठासीन अधिकारी निरूपा कुमार ने मतदान केंद्र क्रमांक1 सहित सभी महिला मतदान कर्मी अपने इस जिम्मेदारी को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया।

You cannot copy content of this page