नई योजना – कोविड महामारी से मुखिया की मृत्यु होने पर ‘आशा‘ और ‘स्माइल‘ योजना के तहत दिया जाएगा ऋण, पढ़िए कैसे मिलेगा

धमतरी

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे परिवार जिनके मुखिया की मृत्यु कोरोना महामारी से हो गई हो, को आर्थिक सहायता प्रदान करने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित एवं विकास निगम के द्वारा ‘आशा‘ और ‘स्माइल‘ नाम से योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके तहत पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाएगा।
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम श्री अमरनाथ जैन ने बताया कि उक्त योजनाओं का लाभ ऐसे परिवार को मिलेगा जिनके कमाऊ मुखिया की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई हो। इसके तहत परियोजना लागत के 20 प्रतिशत तक क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी जो प्रति लाभार्थी अधिकतम पांच लाख रूपए प्रति युनिट तक है, के साथ किसी भी आवश्यकता आधारित स्वरोजगार उपक्रम के लिए मृतक के पात्र निकटतम रिश्तेदार को उसके परिवार का समर्थन करने के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पात्रता का निर्धारण किया गया है जिसके तहत आवेदक को अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए तथा उसकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रूपए तक होनी चाहिए। यह भी आवश्यक है कि जिस व्यक्ति की कोविड-19 से मृत्यु हुई, वह परिवार का कमाने वाला व्यक्ति था। मृतक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसकी आय कुल घरेलू आय में सबसे अधिक अनुपात में योगदान करती है। कार्यपालन अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड से मृत्यु के प्रमाण के तौर पर स्वीकार्य दस्तावेज जन्म और मृत्यु या स्थानीय नगर निकाय द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र या श्मशान भूमि/कब्रिस्तान में स्थानीय प्राधिकरण द्वारा जारी की गई रसीद अथवा मृत्यु ग्राम क्षेत्र में हुई हो तो गांव के प्रखण्ड विस्तार अधिकार का पत्र भी स्वीकार किया जा सकता है। इसके तहत परियोजना की प्रति इकाई लागत पांच लाख रूपए और अनुदान राशि 20 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख रूपए तक जो भी कम हो, प्रावधानित किया गया है। इसके लिए मृतक परिवार के सदस्य जो ऋण लेने के इच्छुक हैं, वे कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक-48 अथवा नगरी विकासखण्ड के आवेदक ऋण के लिए प्रबंधक अंत्यावसायी उद्यमी प्रशिक्षण केन्द्र, पुराना सिविल कोर्ट के सामने नगरी में 25 जून तक सम्पर्क कर नाम दर्ज करा सकते हैं तथा विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

नोट- यह योजना हर जिले में है।

You cannot copy content of this page