November 22, 2024

निर्वाचन कार्य में संलग्न मतदान कर्मी 9, 10 एवं 11 नवंबर को कर सकेंगे मतदान ड्यूटी आदेश, ईपिक कार्ड एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर कर सकेंगे मतदान

बालोद।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा निर्वाचन कार्य में संलग्न मतदान कर्मियों के मतदान की तिथि के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि इसके अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों की मतदान की तिथि 09 एवं 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रशिक्षण स्थल शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद, प्रशिक्षण स्थल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद, प्रशिक्षण स्थल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केेंद्र बालोद, प्रशिक्षण स्थल शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डीलोहारा, प्रशिक्षण स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुण्डरदेही एवं प्रशिक्षण स्थल शासकीय शहीद कौशल महाविद्यालय गुण्डरदेही में सुविधा कंेद्र स्थापित किया गया है। इसी तरह जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी, ड्राईवर, क्लीनर, सेक्टर आॅफिसर, कंट्रोल रूम ड्यूटी, वीडियो निगरानी दल जिनकी ड्यूटी मतदान दिवस पर है तथा जिनके फार्म 12 विधिवत् प्राप्त हो गए हैं उन सभी मतदान कर्मियों की मतदान की तिथि 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रशिक्षण स्थल शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में सुविधा केंद्र बनाया गया है।

You cannot copy content of this page