100 प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करने कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको व छात्र छात्राओं को ग्रीन कमाण्डों विरेन्द्र सिंह ने भेंट किए पौधे व मतदान निमंत्रण पत्र
छात्र छात्राओं ने कहा हम मतदान करने 100% तैयार हैं
अर्जुन्दा।शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में बालोद जिले के ब्रांड एंबेसडर विरेन्द्र सिंह द्वारा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको व छात्र छात्राओं को 100% मतदान करने के लिए जागरूक और प्रेरित करने के लिए छात्र छात्राओं को फलदार पौधे और 17 नवम्बर मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र भेंट कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
स्वयंसेवको यशवंत कुमार टंडन ने कहा हम खुद मतदान करने और अपने परिवार को भी मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक करेंगे। मतदान करना हम सब का अधिकार है। आगामी 17 नवम्बर को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ रहा है।
जिसमें हम सब की भागीदारी अति आवश्यक है। जिससे देश के विकास और उन्नति में नया बदलाव आएगा। हमारे एक वोट से देश के प्रगति में योगदान मिलेगा।
इस बार छात्र छात्राओं में मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं। और कई छात्र छात्राएं प्रथम बार अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह उनके लिए एक स्वर्णिम और गौरवशाली पल होगा।इस बार मतदान में युवाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। युवा बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की उन्नति विकास में अपना योगदान देंगे।
जिले के विभिन्न गावों और स्कूल, कालेज के छात्र छात्राओं को मतदान करने कर रहे जागरूक
बालोद जिले के ब्रांड एंबेसडर विरेन्द्र सिंह दल्लीराजहरा निवासी द्वारा विगत कई महीनों से मतदान के लिए जिले के विभिन्न गावों और स्कूल कालेज में लोगों व छात्र छात्राओं को अपने मताधिकार का 100% प्रयोग करने के लिए जागरूक और प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही स्वयं के पैसे से उन्हें पौधे, दीप भी बांट रहे हैं।
महिलाओं और छात्राएं ने मतदान के लिए किया सुवा नृत्य
मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के लिए महिलाओं और छात्राएं ने सुवा नृत्य और गीतों के माध्यम से लोगों को 100% मतदान के लिए जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रिय स्वयंसेवक सुदर्शन साहू, राजन प्रजापति, हेमंत टंडन, खोमन लाल शिरमौर, चंदन कुमार, प्रीति सोनकर, ममता साहू, रेणुका कांशी, रेशमी कुर्रे, दिव्या पटेल, खुशबू ठाकुर, भारती खरे, उपस्थित रहे।