छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 29 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित
जिले के 16 शिक्षण संस्थाओं में बनाया गया परीक्षा केंद्र
बालोद।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु रविवार 29 अक्टूबर 2023 को बालोद जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं व्यापम के नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र श्रीवास ने बताया कि इसके अंतर्गत सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर) कार्यालय सहायक/सामान्य सहायक/समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह कनिष्ठ प्रंबधक(2)/ कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ/मुख्य लेखापाल)/उप प्रबंधक/ सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा द्वितीय पाली दोहपर 02 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित की गई है। इसके लिए परीक्षा कंेद्रवार प्रेक्षकों की भी नियुक्ति कर दी गई है।
संयुक्त कलेक्टर एवं व्यापम के नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र श्रीवास ने बताया कि इसके लिए जिले के कुल 16 शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद, शासकीय आदर्श हायर सेकण्डरी स्कूल बालोद, शासकीय आदर्श कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल बालोद, गुरूकुल हायर सेकण्डरी विद्यापीठ बालोद, सरस्वती शिशु मंदिर गंजपारा बालोद, महावीर इंग्लिश मीडियम हायर सेकण्डरी स्कूल बालोद, शासकीय बुनियादी हायर सेकण्डरी स्कूल पाररास बालोद, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल आमापारा बालोद, शासकीय हाई स्कूल जुंगेरा , स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल दुधली, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल झलमला, हायर सेकण्डरी स्कूल लाटाबोड़, हायर सेकण्डरी स्कूल जमरूवा, हायर सेकण्डरी स्कूल बड़गांव सहित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौण्डीलोहारा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।