विधानसभा आम निर्वाचन 2023 निर्वाचनों के दौरान जब्ती के मामले के निवारण हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

बालोद।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान आम जनता एवं सही व्यक्तियों को असुविधा से बचाने तथा उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए निर्वाचन के दौरान जब्त की गई नकदी इत्यादि पर निर्णय लिए जाने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा द्वारा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग तथा नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण श्री सीआर टेकाम के अलावा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण श्री मुकुल सिंह भारद्वाज को तीन सदस्यीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि समिति के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दल या उड़नदस्ते के द्वारा की गई जब्ती के प्रत्येक मामले की अपनी ओर से जाँच की जाएगी। समिति के द्वारा जब्त किए गए सामग्री की शिकायत दर्ज नही की गई है या जहां जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी नही है। ऐसी स्थिति में ऐसे व्यक्तियों को जिनसे नकदी जब्त की गई थी को ऐसे नकदी रिलीज करने के बारे में इस आशय का स्पीकिंग आदेश जारी करने के पश्चात् रिलीज आदेश जारी करने के लिए तत्काल कदम उठाएगी तथा समिति सभी मामलों का अवलोकन करेगी तथा जब्ती पर निर्णय लेगी।

You cannot copy content of this page