कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम जुन्नापानी में एसएसएटी चेकपोस्ट का निरीक्षण

मार्ग में गुजरने वाले सभी वाहनों का जाँच करने के दिए निर्देश

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव ने बुधवार 18 अक्टूबर को जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम जुन्नापानी में बनाए गए एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने जुन्नापानी चेकपोस्ट में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों चेकपोस्ट अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों का अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए। जिससे कि निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम सुनिश्चित की जा सकती है। इस दौरान एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा, नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page