बिना पक्के बिल के पाटन क्षेत्र का व्यक्ति बैग में ले जा रहा था 7 लाख नगदी, जांच टीम ने किया चिरचार में रुपए जब्त

बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023
एसएसटी दल के द्वारा गुण्डरदेही विकासखण्ड के चिरचार में बिना वैधानिक दस्तावेज के 07 लाख रुपये की राशि जप्त करने की कार्रवाई की गई।विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में गठित एसएसटी दल द्वारा जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के चिरचार पोस्ट में दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम जामगांव आर निवासी सागर केला के पास से बिना वैधानिक दस्तावेज के ले जाते हुए 07 लाख रूपये की राशि जप्त करने की कार्रवाई की गई।

एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही के रिटर्निंग आॅफिसर श्री मनोज मरकाम ने बताया कि एसएसटी टीम को गुण्डरदेही विकासखण्ड के चिरचार पोस्ट में श्री सागर केला के बैग के जांच के दौरान 07 लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई। एसएसटी टीम के द्वारा श्री सागर केला को 07 लाख रुपये की राशि के दस्तावेज के बारे में पुछे जाने पर 08 लाख 05 हजार 467 रुपये का कच्चा बिल प्रस्तुत किया गया। श्री केला ने अपने पास उक्त राशि की पक्का बिल नही होने की जानकारी दी। जिसके फलस्वरूप एसएसटी टीम के द्वारा उक्त राशि को जप्त कर थाना अर्जुंदा में सुपुर्द की गई है।

You cannot copy content of this page